posted on : दिसम्बर 26, 2021 8:26 पूर्वाह्न
नैनीताल : जनपद पुलिस नैनीताल द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया गया कि काठगोदाम थाना क्षेत्र में सराय खान रोड के पास एक युवक खाई में गिर गया है। जिसे बाहर निकालने के लिए SDRF टीम की अवश्यकता है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट नैनीताल से उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरण के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF रेस्क्यू टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला की उक्त युवक सेल्फी लेने के लिए रोड के किनारे गया था। अचानक पैर फिसलने के कारण उक्त युवक लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। SDRF टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में गहरी खाई में उतरकर उक्त युवक तुषार कुमार पुत्र बालीराम उम्र 27 वर्ष निवासी हल्द्वानी नैनीताल को खोज निकाला, तथा 4 किमी जंगल के पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया और जिला पुलिस के सुपुर्द किया। SDRF पोस्ट नैनीताल से उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में आरक्षी चंदन रौतेला, प्रदीप मेहता, प्रकाश मेहता व सागर उपस्थित रहे।