ऊखीमठ : अपनी सुरीली आवाज से इंडियन आइडल का खिताब जीतने वाले सिंगर पवनदीप राजन एवं उनकी दोस्त अरुणिता कांजीलाल रविवार को केदारघाटी (indian idol fame pawandeep arunita visits kedarghati) पहुंचे। सोशल मीडिया पे दोनों सिंगर के एक फेक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों को शादी के जोड़े में दिखाया जा रहा है, लेकिन इन बातों से बेखबर दोनों भगवान केदारनाथ का आशीर्वाद लेने ऊखीमठ पहुंचे, दोनों यहां से त्रिजुगी नारायण मंदिर भी गए जिससे एक बार फिर चर्चाएं गर्म हैं। पवनदीप रविवार सुबह अपने दोस्तों के साथ केदारघाटी पहुंचे, सबसे पहले अरुणिता और पवन भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ गए। यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए। दोनों ने यहां करीब एक घंटे का समय व्यतीत किया। इसके बाद वे कालीमठ पहुंचे, यहां पर मां काली की पूजा-अर्चना की।
पवनदीप ने पहाड़ की सुंदरता की प्रशंसा की, कहा कि वह स्वयं पहाड़ की माटी से जुड़े हैं इसलिए यहां के प्रति उनके मन में अत्यधिक प्रेम हैं। उन्होंने केदारघाटी की सुंदरता की जमकर प्रशंसा की। इसके बाद दोनों गायक त्रियुगीनारायण पहुंचे। यहां भी दोनो ने पूजा-अर्चना की। सूत्रों की मानें तो दोनों ही गायक शादी करने की सोच रहे हैं और वे शिव-पार्वती विवाह स्थल को चुन सकते हैं। इसलिए शादी से पहले शायद दोनों केदारघाटी का भ्रमण करने आये हैं। पवनदीप और रुणिता कि एक मॉर्फ्ड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों शादी के जोडमे दिख रहे हैं। हालांकि त्रिजुगीनारायण जाने से एक बार फिर चर्चाएं होने लगी हैं कि क्या दोनों किसी रिश्ते में बंधने वाले हैं?