posted on : दिसम्बर 18, 2021 3:01 अपराह्न
सतपुली । राजकीय महाविद्यालय सतपुली में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने शनिवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नदियों एवं जल प्रदूषण को रोकने हेतु लोगों को जागरूक किया । सरकार द्वारा चलाए जा रहे नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय सतपुली में स्वच्छता बनाए रखने, जल प्रदूषण रोकने के लिए सतपुली बाजार में रैली निकालकर तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया । कार्यक्रम प्राचार्य डॉ संजय कुमार और कार्यक्रम डॉ दीप्ति माहेश्वरी के दिशा निर्देशन में किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक ओर कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों ने अपना योगदान दिया ।