देहरादून: पुलिस भर्ती का इंतजार युवाओं को लंबे समय से हैं। इसको लेकर लगातार युवा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। भर्ती में देरी से युवाओं में आक्रोश है। युवाओं के गुस्से को देखते हुए सरकार ने आखिरकार चार माह बाद भर्ती के लिए पदों को अनुमति दे दी है। इससे युवाओं को उम्मीद तो जगी है, लेकिन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने और भर्ती तक पहुंचने तक लंबा वक्त लग जाता है। तब तक राज्य में चुनाव आचार संहिता भी लग जाएगी। चुनाव के दौरान भर्ती कराना पुलिस और अधीनस्त सेवा चयन आयोग के लिए आसान नहीं होगा। ऐसे में युवाओं को फिलहाल इंतजार करना होगा।
युवा लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर युवा लगातार आंदोलन भी कर रहे हैं। पुलिस की ओर से UKSSSC को अधियाचन भी भेजा गया था। जिस पर काफी समय से कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। लेकिन, अब भर्ती का रास्ता साथ हो गया है।
<
p style=”text-align: justify;”>पुलिस की ओर से सितंबर में UKSSSC को अधियाचन भेजा गया था। इसमें पुलिस विभाग में आरक्षी और उपनिरीक्षक/गुल्मनायक संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अनुमति मांगी गई थी। लेकिन, तब से अब तक करीब चार माह बीत जाने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।