ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना का एक और मरीज मिला है। चिंता की बात यह है कि कोरोना पाॅजिटिव मरीज स्वास्थ्यकर्मी है। मरीज ऋषिकेश के बापूग्राम का ही रहने वाला है। उसे उसके घर पर ही क्वारंटीन किया गया था। आज उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। उसकी सैंपल जांच के लिए ऋषिकेश के एम्स भेजा गया था।
इस प्रकार उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है। जानकारी के अनुसार कोरोना पाॅजिटिव एम्स का ही कर्मचारी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वह एम्स में यूरोलॉजी विभाग में तैनात था। हालांकि इस मामले में अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। एम्स ऋषिकेश के कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही उसके संपर्क में आए कर्मचारियों और परिजनों को क्वारंटीन किया जा रहा है।
Discussion about this post