कोटद्वार / गढ़वाल : आम जनता की अक्सर यह शिकायत रहती है कि पुलिस उसकी फ़रियाद नहीं सुनती, लेकिन जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल आशीष धारीवाल. कोरोना महामारी के समय क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने के साथ साथ बेजुबानो की सेवा में लगे रहते है.
कोरोना महामारी के चलते अचानक लगे लॉकडाउन में आम आदमी को थोड़ी परेशानी तो हुई है । लेकिन लोगो की मदद के लिए प्रशासन की ओर से अपने स्तर पर प्रयास किए जा रहे है इसमें समाज सेवी लोग व पुलिस भी सहयोग कर रही हैं, जिससे उनका जीवन भी सामान्य तरीके से चलता रहे।
कॉन्स्टेबल आशीष धारीवाल का कहना है कि मेरी पंसद जनता की सेवा करना था जिस कारण मैने पुलिस विभाग को चुना । कोरोना महामारी में आम जनता को पुलिस की सहायता की आवश्यकता है जिसे की हम लोग बखूबी निभा रहे है । वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जुझ रहा है। और हमारा देश व प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे समय में हर किसी को मदद के लिए आगे आना होगा तभी इस महामारी से लड़ा जा सकता है। कहा कि उनका नैतिक दायित्व है कि वह इस महामारी में सरकार का सहयोग करें । इस समय जनता को पुलिस की बहुत आवश्यकता है जिसको कि पुलिस बखूबी निभा भी रही है ।
Discussion about this post