posted on : नवम्बर 29, 2021 7:47 अपराह्न
माउंट गंगोत्री प्रथम (21889 फीट) पर सफलतापूर्वक आरोहण करने वाली प्रथम महिला निरीक्षक अनिता गैरोला
देहरादून : एसडीआरएफ की पर्वतारोहण टीम को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा 09 सितम्बर 2021 को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया था। माउण्ट गंगोत्री-I पर्वतारोहण अभियान पर रवाना इस टीम ने अनेक चुनौतियों को पार कर 29 सितम्बर 2021 को गंगोत्री-I को फतह कर कीर्ति पताका फहराया था। गंगोत्री-I को फतह करने वाली यह उत्तराखण्ड पुलिस की पहली टीम रही। उत्तराखण्ड पुलिस में प्रथम बार पर्वतारोहण, जो अत्यंत जोखिमपूर्ण खेलों में शुमार है, की कमान एक महिला अधिकारी निरीक्षक अनिता गैरोला को दी गयी। उनके द्वारा अपने कुशल नेतृत्व का अनुपम उदाहरण देते हुए माउंट गंगोत्री-I पर्वत शिखर के सफल आरोहण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी। उनके इस सराहनीय कार्य एवं प्रतिबद्धता की समस्त उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई।
परिवार की सबसे छोटी बेटी है अनिता
परिवार में सबसे छोटी व तीन बड़ी बहनों व बड़े भाई की लाडली को बचपन से ही कुछ बड़ा बड़ा करने की प्रेरणा व स्वतंत्रता दी गयी। अपने बड़े भाई को अपना आदर्श मानने वाली निरीक्षक अनिता गैरोला बताती है कि परिवार में माता पिता व बड़े भाई बहनों ने हमेशा ही हर कदम पर साथ दिया। अभी भी हर सुख दुख में परिवार साथ देता है व भाग दौड़ वाली दिनचर्या में किसी भी प्रकार मानसिक या शाररिक तनाव न हो इसके लिए परिवारजन समय समय पर साथ साथ पौराणिक एवम दार्शनिक स्थानों में भ्रमण कलिये ले जाते है।
बचपन से ही खेलो मे विशेष रुचि रखती है अनिता
बचपन से ही खेलों के प्रति विशेष रुचि थी। बचपन से ही राज्य स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी रही और फिर एम.के.पी. कालेज देहरादून में बतौर बास्केटबॉल कोच ,कई युवतियों की खेल प्रतिभा को निखारा। फिर वर्ष 2008 में जब समाज के लिए कुछ करने का सुअवसर मिला तो डायरेक्ट सब -इंस्पेक्टर की परीक्षा उत्तरीन कर उत्तराखण्ड पुलिस जॉइन की।
हर कदम पर मिला विभागीय सहयोग
विभाग द्वारा भी प्रत्येक कदम पर हर निर्णय पर साथ दिया व उत्कृष्ट कार्यो को सराहा भी गया। निरीक्षक अनिता गैरोला द्वारा सिटी पेट्रोलिंग यूनिट देहरादून में उत्कृष्ट कार्य किया गया। उनके इन्ही उत्कृष्ट कार्यों के चलते उन्हें उधमसिंहनगर जैसे बड़े जिले में CPU (सिटी पेट्रोलिंग यूनिट) इन्चार्ज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी। जिन्हें उनके द्वारा बखूबी निभाया गया।
माउन्ट गंगोत्री प्रथम पर्वत शिखर पर उत्तराखण्ड पुलिस ध्वज को फहराया
पर्वतारोहण जैसा जोखिमपूर्ण अभियान निश्चय ही चुनौतीपूर्ण रहा। उच्च तुंगता क्षेत्र में ऑक्सिजन के कमी के कारण अक्सर दिमाग भ्रम के स्थिति में रहता है । ऐसे में परवतरोहन दल के 19 सदस्यों को एक साथ रख लक्ष्य की ओर आरोहण करना काफी कठिन रहता है। दूरतम मौसम व उबड़ खाबड़ व कठिन रास्ता भी मुश्किलों में इज़ाफ़ा करता है। पर पुलिस की ट्रेनिंग ऐसी तमाम चुनौतियों को पार के सफलता की ओर अग्रसर रहना सिखाती है। इसलिए ये मुश्किले भी मात्र एक obstacle सी लगी जिसे पार कर टीम ने माउन्ट गंगोत्री प्रथम पर्वत शिखर पर उत्तराखण्ड पुलिस ध्वज को फहराया। 11 सदस्यीय SDRF की जिस पर्वतारोहण टीम ने गंगोत्री-I को समिट किया। उत्तराखण्ड पुलिस का महिला सशक्तीकरण का अनूठा उदाहरण देता SDRF का यह अभियान निष्चित रूप में प्रदेश की सभी नारीशक्ति में साहस एवं नई ऊर्जा का संचार करेगा।
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Backup_of_liveskgsocialwhatsapp.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Backup_of_liveskgsocial.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/liveskgsocial.jpg)