पौड़ी। हिंदू जागरण मंच की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पौड़ी स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में जिला सहसंयोजक विकास चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ जिला संयोजक सौरभ गोदियाल एवं जिला सहसंयोजक अनूप ध्यानी द्वारा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने कहा कि हिंदू जागरण मंच राष्ट्र सेवा के पुनीत कार्यों के माध्यम से समाज को जागरूक करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने भारत के सभी जागरूक नागरिकों और सनातन प्रेमियों से संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक सहयोग और समर्पण से ही एक सशक्त, भव्य और दिव्य भारत का निर्माण संभव है, जो न केवल अपने नागरिकों को सशक्त करेगा, बल्कि विश्व को भी प्रेम, शांति और आध्यात्मिकता का मार्ग दिखाएगा।
जिला सहसंयोजक अनूप ध्यानी ने अपने संबोधन में कहा कि एक सशक्त, जागरूक और आत्मनिर्भर राष्ट्र ही अपने नागरिकों को सुरक्षा, सम्मान और निरंतर उन्नति का अवसर प्रदान कर सकता है। इसी उद्देश्य के साथ हिंदू जागरण मंच राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है।
बैठक में संगठन की आगामी गतिविधियों, जनजागरण अभियानों और संगठनात्मक मजबूती पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला संयोजक सौरभ गोदियाल, जिला सहसंयोजक अनूप ध्यानी, जिला सहसंयोजक विकास चौहान, प्रवीण, भारत भूषण नेगी, कुश रावत, प्रशांत बिष्ट, सोनू नेगी, अजय नेगी, मयंक रावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन जिला सहसंयोजक विकास चौहान द्वारा किया गया।



