पौड़ी : गुरुवार सुबह करीब सवा छह बजे तहसील पौड़ी के ग्राम पंचायत चवथ के गजल्ड (गजेंद्रपुर) गांव में गुलदार ने एक बार फिर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। गांव के मंदिर में पूजा करके घर लौट रहे 45 वर्षीय राजेंद्र नौटियाल पुत्र बच्ची राम नौटियाल पर झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक हमला बोल दिया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया तुरंत मौके पर पहुंचीं
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया, स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, डीएफओ अभिमन्यु सिंह समेत वन विभाग की रैपिड रेस्पॉन्स टीम के 16 जवान पिंजरे और उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर कदम पर उनके साथ है।
दो घंटे में मिली शूटिंग की अनुमति
जिलाधिकारी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन से गुलदार को मारने की अनुमति मांगी गई। महज दो घंटे के अंदर अनुमति मिल गई और अपराह्न 3 बजे तक प्रशिक्षित शूटर मौके पर तैनात कर दिए गए। आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया गया।
सुरक्षा के मद्देनजर दो दिन का अवकाश
लोगों की सुरक्षा को देखते हुए संकुल ढ़ाण्डरी, बाड़ा और चरधार के सभी शासकीय-निजी स्कूलों व आंगनबाड़ियों में शुक्रवार (5 दिसंबर) और शनिवार (6 दिसंबर) को अवकाश घोषित कर दिया गया है। पशुपालन विभाग को पशुओं के लिए चारे की तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
10 लाख रुपये मुआवजा जल्द
वन विभाग ने बताया कि मृतक के परिवार को नियमानुसार 10 लाख रुपये का मुआवजा शीघ्र प्रदान किया जाएगा। मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, एसडीओ फॉरेस्ट आयशा बिष्ट सहित पुलिस और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। क्षेत्र में गुलदार के आतंक को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।


