- राजकीय आईटीआई में प्रवेश सत्र 2025-26 हेतु आवेदन आमंत्रित — 09 दिसंबर तक करें आवेदन”
टिहरी : प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी द्वारा अवगत कराया है कि आईटीआई प्रवेश 2025-26 के क्रम में निदेशक व्यावसायिक परीक्षा परिषद् उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र 18 नवम्बर 2025 के अनुपालन में जनपद टिहरी गढ़वाल के अधीनस्थ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झिनझिनीसैण, नकोट, लम्बगांव व थौलधार में राज्य स्तरीय (एससीवीटी) इंजीनियरिंग व्यवसायों में प्रवेश सत्र 2025-26 के लिये इलैक्ट्रीशियन, फिटर धारक अभ्यार्थियों से शैक्षिक अर्हता की मैरिट के आधार पर प्रवेश किये जाने के लिये आवेदन पत्र भरा जाना है। उन्होंने बताया कि एससीवीटी आवेदन-पत्र भरने की अवधि 25 नवम्बर 2025 से 09 दिसम्बर 2025 तक है। प्रवेश के इच्छुक प्रशिक्षार्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों मे जाकर प्रवेश आवेदन-पत्र फार्म को भरकर संस्थान में जमा कर सकते है।


