देहरादून : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित भारत-तिब्बत सहयोग मंच उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठक आज नाथ वाटिका में आयोजित की गई। इस बैठक में मंच के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से नवनीत कुमार राठी को युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति प्रस्ताव को मंच के प्रदेश महामंत्री धर्मवीर ने प्रस्तुत किया…जिसे सभी सदस्यों और पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राठी को मंच के उद्देश्यों और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में अपना सक्रिय योगदान देने की पूर्ण उम्मीद है। वरिष्ठ सदस्य अनिल चौधरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार, और राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल की सहमति से यह नियुक्ति सुनिश्चित की गई। मंच ने नवनीत कुमार राठी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी सदस्यों से सहयोग और समर्थन की अपील की है।


