गोपेश्वर (चमोली)।नंदानगर ब्लॉक के उस्तोली गांव के बुरांशी धार इलाके में भालुओं के आंतक से लोगों का जीना दूभर हो गया है। उस्तोली गांव के बुरांशीधार तोक में सड़क निर्माण में जुटे नेपाली मजदूर अपने बच्चों सहित काम कर रहे हैं। नजदीक में ही आंगनबाडी केंद्र भी है। इसके चलते भालुओं के आंतक से दहशत व्याप्त है। खेतीबाडी काम कर रहे लोगों पर भी खतरा मंडरा रहा है। उस्तोली ग्राम पंचायत इलाके में भालू ने दो कुत्तों को अधमरा कर दिया। शोर शराबे के चलते भालू भाग गए। इस मामले वन विभाग से गुहार लगाई गई किंतु कोई कार्रवाई न होने से लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम करने पर जोर दिया है।

