गोपेश्वर (चमोली)। मां नंदादेवी राजजात यात्रा मार्ग पर सुविधााओं को बेहतर बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है। थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सीएम से मुलाकात कर नंदादेवी राजजात यात्रा के प्रमुख मार्ग ग्वालदम-देवाल-लोहाजंग-वाण पर यात्रियों और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा दिए जाने के लिए मार्ग सुधार तथा निर्माण कार्यों को सुदृढ़ करने की मांग की है। उनका कहना है कि बीआरओ के माध्यम से ही सभी कार्यों को संपादित किया जाना चाहिए। इसके चलते निर्धारित समय सीमा पर कार्य पूरे हो सकेंगे।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि यात्रा की महत्ता और स्थानीय जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आगे के कार्यों में ऐसी सक्षम एजेंसियों की विशेषज्ञता का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है, जो पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर तकनीकी दक्षता रखती हैं। इसके लिए बीआरओ के माध्यम से कराए जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता की भावना का पूरा सम्मान करते हुए मार्ग पर कार्यों को और तेज, सुरक्षित तथा व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि यात्रा अवधि में किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रतिनिधिमंडल में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, देवाल के ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृपाल सिंह बिष्ट, युवा मोर्चे के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट आदि शामिल रहे।


