गोपेश्वर (चमोली)। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान के तहत 36 लोगों के लंबित वित्तीय दावों का निस्तारण करते हुए 18.46 लाख के चेक वितरित किए गए। मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लंबित वित्तीय दावों का निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों, एलआईसी, जनरल इंश्योरेंस एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के काउंटर स्थापित कर उपभोक्ताओं को अनक्लेम्ड खातों एवं वित्तीय दावों से संबंधित जानकारी देकर मार्गदर्शन किया गया।
इस अवसर पर सीडीओ त्रिपाठी ने विभिन्न लंबित वित्तीय दावों के निस्तारण के तहत लाभार्थियों को 18.46 लाख के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि अनक्लेम्ड डिपोजिट से संबंधित सूची को तहसलों के माध्यम से ग्राम स्तर तक व्यापक रूप से प्रचारित किया जाना चाहिए। इससे अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकेंगे। सहायक महा प्रबंधक दीपक ममगांई ने लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि प्राप्त किए लाभ की जानकारी अपने-अपने क्षेत्रों में साझा करते हुए जन जागरूकता में भागीदार बने। इससे अन्य पात्र व्यक्ति भी इस अभियान का लाभ ले सकेंगे। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मिहिर बहादुर सिंह ने सभी बैको को अखबारों, सोशल मीडिया तथा अन्य संचार माध्यमों के जरिए अनक्लेम्ड राशि के संबंध में जनजागरूकता को बढ़ावा देने की नसीहत दी।
लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक दान सिंह गर्व्याल ने सभी अधिकारियों, बैंक प्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों का आभार जताया। कहा कि यह कैंप जनजागरूकता बढ़ाने तथा पात्र व्यक्तियों को उनके वैध अधिकार उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक सिद्ध हुआ है। इस दौरान सभाषद दीपक बिष्ट, कर्णप्रयाग के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सगोई, एसबीआई आरसेटी के निदेशक मनोहर असवाल, डीसीबी की वरिष्ठ प्रबंधक मधु कुंवर बुटोला, एसबीआई गोपेश्वर के मुख्य शाखा प्रबंधक प्रमोद आर्य आदि मौजूद रहे। संचालन सोहन रावत ने किया।


