posted on : अक्टूबर 10, 2025 4:57 अपराह्न
चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को जिला पर्यटन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगामी वर्ष आयोजित होने वाली नंदा देवी राजजात यात्रा को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए पर्यटन अधिकारी का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विभाग कार्यालय के निरीक्षण के दौरान भवन पर बनाई जा रही उत्तराखण्ड की संस्कृति से संबंधित पेंटिंग का अवलोक किया। साथ पर्यटन विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में स्वरोजगार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर पर्यटन अधिकारी को यात्रा मार्गों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए विभागों से समंवय स्थापित कर प्रस्ताव तैयार करवाने और यात्रा के सुचारु संचालन के पार्किंग, पेयजल, विद्युत, शौचालय और आवास व्यवस्था को लेकर स्थानों का चयन और व्यवस्थाओं को लेकर योजनाबद्ध रुप से कार्य करने के निर्देश दिए। ताकि यात्रा में आने वाली यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस दौरान उन्होंने विभागीय भवन के रख-रखाव व कार्यों को लेकर जिला पर्यटन अधिकारी व विभागीय कर्मचारियों की सराहना भी की। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ के साथ ही विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।


