गोपेश्वर (चमोली)। नंदा-सुनंदा महिला संगठन ने नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की। संगठन के तत्वाधान में आपदा प्रभावित धुर्मा, मोख तथा सेरा के परिवारों को राहत सामग्री के तहत कंबल, गद्दे, गर्म कपड़े और राशन समेत अन्य सामग्री का वितरित की गई। संगठन की ओर से पीड़ितों को 1,14,043 की धनराशि का चेक भी दिया गया।
गोपेश्वर स्थित सर्वोदय केंद्र से राहत सामग्री रवाना करने से पूर्व आयोजित बैठक में संगठन की संरक्षक और समाजसेविका सुशीला सेमवाल ने सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिमालय की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए आपदा संभावित क्षेत्रों की वैज्ञानिक पहचान और मानचित्रण करने के साथ ही ठोस आपदा प्रबंधन रणनीति बनाना आवश्यक है। इससे आपदा से पूर्व ही लोगों को सचेत कर जन-धन की हानि को काफी हद तक रोका जा सकता है।
संगठन की अध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी चंद्रकला बिष्ट ने इस मुहिम में सहयोग देने वाले जिले के सभी अप्रवासी भाई-बहनों और स्थानीय नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि दुःख की घड़ी में जिले का हर व्यक्ति आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है। इस दौरान शांति प्रसाद भट्ट ने महिला संगठन के पांच सदस्यीय राहत दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राहत दल में गीता बिष्ट, लक्ष्मी पंवार, विजया बिष्ट, हिम्मत सिंह पंवार व अंजय कुमार शामिल रहे। इस अवसपर पर ऊषा फरस्वाण, चंद्रकला खंडूरी, सीपी भट्ट, पर्यावरण विकास केंद्र के विनय सेमवाल, विजय गड़िया आदि मौजूद रहे।


