गोपेश्वर (चमोली)। बच्चों की सुरक्षा को लेकर कृमि मुक्ति दिवस तथा पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में तैयारी बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रमों के सुचारु और सफल संचालन के सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कार्यक्रमों की जानकारी का छात्र-छात्राओं के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होंने पुलिस विभाग को पल्स पोलियो अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने पर जोर देते हुए कृमि मुक्त दिवस पर वितरित की जाने वाली दवाओं को लेकर सभी सुरक्षा मानकों की जांच कर बच्चों को दवा खिलाने को कहा। उन्होंने अभियान से जुड़े समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के साथ ही सभी विभागों को कार्यक्रम में सहयोग करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जनपद में 8 अक्टूबर को कृमि मुक्ति अभियान के तहत 2756 सरकारी और निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 106194 बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी। इसके लिए दवाईयों का वितरण कर लिया गया है। विभाग की ओर से दवाई खाने से किसी असुविधा होने पर सुरक्षा को देखते हुए हेल्प नम्बर 104 जारी किया गया है। विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को चिकित्सकों के नम्बर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम के प्रथम चरण में दवाई खाने से छूटे बच्चों को 15 अक्टूबर को विशेष अभियान चलाकर खुराक दी जाएगी। पल्स पोलियो विशेष अभियान की तैयारियों की जानकारी देते हुए सीएमओ ने बताया कि अभियान के सुचारू संचालन के लिए 603 बूथ और 5 ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं। इनमें 38335 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। कहा कि अभियान के सुचारु और सफल संचालन के लिए जनपद में 1840 बूथ कार्मिक और 92 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। बताया कि जिले के जोशीमठ, चमोली, थराली, गोपेश्वर और कर्णप्रयाग बस स्टेशनों पर ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं। इनके संचालन के लिए प्रत्येक बूथ पर 4 वैक्सीनेटर व 1 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुराग धनिक, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वैष्णव कृष्णा, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी केके उनियाल, डीपीओ हिमांशु बडोला, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित, हिमाद के सचिव उमा शंकर बिष्ट, पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


