- हिंदी पखवाड़ा 15 से 26 सितम्बर तक मनाया गया, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
- समापन समारोह की मुख्य अतिथि रहीं सेवानिवृत्त उपनिदेशक शिक्षा विभाग कमला पंत
देहरादून : आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्र, देहरादून में आज हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया। दिनांक 15 सितम्बर से आरंभ हुए इस पखवाड़े के अंतर्गत हिन्दी श्रुतिलेख, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, हिन्दी निबंध तथा हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त उपनिदेशक शिक्षा कमला पंत का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जे.पी. पुरोहित ने पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी दी तथा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन में राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को लेकर सरकार के निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा की। सहायक निदेशक (अभियांत्रिकी) अरुण ग्रोवर ने कहा कि हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आकाशवाणी एवं दूरदर्शन देहरादून अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर आशुभाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कमला पंत ने कहा कि हिन्दी भाषा का व्याकरण वैज्ञानिक आधार पर निर्मित है और देवनागरी लिपि कम्प्यूटर की प्रक्रिया के अनुकूल है। उन्होंने कहा कि हम सभी को, चाहे हम किसी भी भाषा के बोलने वाले हों, हिन्दी भाषा के संरक्षण एवं संवर्द्धन के प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन दूरदर्शन केन्द्र देहरादून के कार्यक्रम प्रमुख अनिल भारती द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।


