कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा द्वारा रिब्बन काटकर किया गया। विश्वविद्यालय के प्रति- कुलपति प्रो. राणा ने रक्तदान को महादान बताया व कहा कि जहां इससे रक्त की शुद्धि होती है वहीँ इससे दूसरे को जीवन दान मिलता है। उन्होंने संस्था से जुडे सभी कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय सदैव मानव सेवा के लिए कृत संकल्पित है व तरह – तरह के क्रियाकलापों के माध्यम से अपनी सक्रिय भूमिका निभाता है।
साथ ही कहा कि शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान, भाव, क्रिया पक्ष के साथ- साथ सेवा भाव भी होना चाहिए और यह तभी संभव है जब वह शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहे।कार्यक्रम में वि. वि. की एन. एस. एस. व भारत स्काउट व गाइड इकाई ने कार्यक्रम के संचालन में अपनी अहं भूमिका निभाई। शिक्षकों, शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं द्वारा कुल 62 यूनिट रक्त दिया गया जिस पर परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग की सराहना की व आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर फार्मेसी प्राचार्य डॉ. के. सर्वानन, सहा. कुलसचिव अरुण कुमार, राहुल राजपूत, गुरजंट, श्वेता, रक्षंदा, विकास पाल, सुमन, आकांक्षा, शिवानी नेगी, मिलन, पिंकी, मीनू, अंजलि, साक्षी, शशि, विकास कुमार, जितेन्द्र, इतिका, फरहत, हिमांशु, शैलेश, रोहित, कुसुम , रुपाली आदि सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुए।
विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, वाइस चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह, डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को रक्तदान अभियान का हिस्सा बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं सभी को शुभकामनाएं व बधाई दी।


