पोखरी (चमोली)। राजकीय महाविद्यालय नागनाथ-पोखरी में छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई। सोमवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्रों की खरीददारी की।
आगामी 27 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए 22 सितंबर को तय की गई नामांकन पत्र खरीद की तिथि को विभिन्न पदों के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। अध्यक्ष पद के तीन दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे। इसमें आकाश चमोला, आकाश एवं हिमानी, उपाध्यक्ष पद के लिए पंकज सिंह व दीक्षा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) पद उत्तम सिंह, प्रियांशु नेगी व वन्दना, सचिव पद के लिए प्रियांकुश, शुभम व भूमिका, सहसचिव पद के लिए एक नामांकन पत्र स्नेहा की ओर से खरीदा गया। कोषाध्यक्ष पद के लिए ऋचा नेगी व सृष्टि ने नामांकन पत्र खरीदे है।
प्राचार्य डॉ. रीटा शर्मा ने छात्र संघ के चुनाव के लिए बनाई गई आचार संहिता एवं छात्र संघ नियमावली की जानकारी दी गई। इस मौके पर मुख्य शास्ता डॉ संजीव कुमार जुयाल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ अनिल कुमार, डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव व तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


