उत्तरकाशी : जनपद में रविवार को “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में वृहद रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत, प्रमुख अधीक्षक डॉ पीएस पोखरियाल एवं ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया और रक्तदान कर अभियान को सफल बनाया। रक्तदान शिविर में 7 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया जबकि 76 लोगों जिनमें से 25 महिलाएं वा 51 पुरुषों द्वारा रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया। रक्तदान के उपरांत नगरपालिका अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रमुख अधीक्षक द्वारा रक्तदाताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि पखवाड़े के दौरान प्रत्येक दिन रक्तदान वा रक्तदान हेतु पंजीकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है साथ ही जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है जिनमें दून मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा महिलाओं एवं आमजन को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, आवश्यक जाँच, उपचार एवं दवाइयां निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही हैं। विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों में समाज कल्याण विभाग के सहयोग से दिव्यागजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वा सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त पखवाड़े के तहत 02 अक्टूबर तक जनपद में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
अभियान की शुरुआत से लेकर आज तक कुल 13907 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है। जबकि आज हुए स्वास्थ्य शिविरों में 556 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई । 240 लोगों की उच्च रक्तचाप, 227 लोगो की शुगर, 109 लोगो की हीमोग्लोबिन जांच वा 06 लोगो की टी बी जांच आदि सेवाएं प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं रक्तदाताओं का धन्यवाद व्यक्त किया और जनपदवासियों से ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।


