posted on : नवम्बर 9, 2021 1:42 अपराह्न
उत्तर काशी यूके (कीर्तिनिधी सजवाण)
राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज तहसील डुंडा में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में दूर दराज से आए चिन्हित आन्दोलनकारीओं को सम्मानित किया गया।21वे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह आंदोलनकारी स्वर्गीय लखीराम सजवान इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यक्रम के तहत चिन्हित आंदोलनकारियों को तहसील डुंडा में भव्य कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया सम्मान समारोह के दौरान उप जिलाधिकारी मीनाक्षी पटवाल के द्वारा राज्य आंदोलनकारियों को सोल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रथम बार मतदान करने वाले युवक-/युवतिया वोटरों को भी उपजिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शहिद आंदोलनकारियों का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता। अभी हमें राज्य के लिए बहुत कुछ करना बाकी है। सभा का संचालन हरीश चंद्र अनवाल के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति अध्यक्ष कीर्ति निघि सजवाण, हेमराज निजोन, पूर्व ब्लाक प्रमुख कनक पाल परमार, राजेश भट्ट, गीताराम सेमवाल सुरेन्द्र परमार मौजूद थे


