कोटद्वार : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने रविवार को कण्वाश्रम तट स्थित उदयरामपुर में संचालित “दीदी की पाठशाला” में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित 124वीं ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। कोटद्वार आगमन पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सांसद अनिल बलूनी का “दीदी की पाठशाला” में हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के प्रतिभाशाली एवं प्रेरणादायी व्यक्तित्वों को मंच प्रदान कर उनके कार्यों को निखारा है। प्रधानमंत्री जी की दूरदृष्टि और जनसंपर्क के अद्वितीय दृष्टिकोण ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सांसद अनिल बलूनी को ‘दीदी की पाठशाला’ की गतिविधियों से अवगत कराते हुए बताया कि उनकी संस्था ‘जय दुर्गा सामाजिक कल्याण संस्था’ द्वारा उदयरामपुर क्षेत्र में गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए एक निःशुल्क कोचिंग चलाई जा रही है। यहां लगभग 57 बच्चे प्रतिदिन पढ़ाई, खेल, संगीत और नैतिक संस्कारों का पाठ सीखते हैं। पाठशाला का संचालन गौरव जखमोला द्वारा किया जा रहा है जो स्वयं दिव्यांग हैं।
उन्होंने कहा कि इन बच्चों के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने का उद्देश्य उनमें प्रधानमंत्री मोदी के संस्कार, विचार और कार्यशैली का संचार करना है। बच्चे जब प्रधानमंत्री जी को सुनते हैं तो वे प्रेरित होते हैं और सकारात्मक बदलाव अपनाते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण स्वच्छता अभियान है, जिसे देशभर में बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक आगे बढ़ाया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया और उन्हें पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से अपने बच्चों को ‘दीदी की पाठशाला’ भेजें। इस अवसर पर अध्यक्ष राज्य गो सेवा आयोग उत्तराखंड डॉ. पंडित राजेंद्र अंथवाल, महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, जिला अध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, राज्यमंत्री ऋषि कंडवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बीरेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष आशीष रावत, पार्षद राजेंद्र बिष्ट, शशिकांत जोशी, सौरव नौडियाल, रजनीश बेबनी, कमल नेगी, सिमरन बिष्ट, रामेश्वरी देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


