गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बुधवार को जिले में भारत संचार निगम लि. की ओर से दूरस्थ क्षेत्रों में संचार सेवा विस्तार के कार्यो की समीक्षा की।
डीएम ने बीएसएनएल को अनुसूया साइट में तेजी से कार्य पूर्ण करने और पिण्डवाली गैरसेंण में नेटवर्क क्नेक्टिविटी को लेकर डीपीआरओ को प्रधान से फीडबैक लेने के निर्देश दिए। पंग चक लाता में मोबाइल टॉवर के लिए भूमि चिह्नित करने को लेकर बीएसएनएल को एसडीएम जोशीमठ से समन्वय करते हुए कार्य शुरू करने और बदरीनाथ मन्दिर परिसर में फ्री वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सीईओ बीकेटीसी से समन्वय करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों को परमिशन से संबंधित कार्रवाई को लेकर संबंधित एसडीएम से संपर्क करने को कहा ताकि कार्यो में अनावश्यक विलंब न हो।
बीएसएनएल के जूनियर टेलीकॉम ऑपरेटर लोकेश पुरोहित ने बताया कि अनुसूया मन्दिर में फांउडेशन वर्क पूरा हो गया है। अगले महीने तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। सकन्ड साइट भी जून के अन्तिम सप्ताह तक आन एयर हो जाएगी। धार कुमाला, भ्यूडांर, द्रोणागिरी, पंग चक लाता, सकंड, व गरपक में टॉवर लगाए जाने की कार्रवाई गतिमान है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश,जिला पंचायती राज अधिकारी प्रकाश चन्द काण्डपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी वर्चअल माध्यम से उपस्थित रहे।


