posted on : मई 10, 2025 4:41 अपराह्न
कोटद्वार । कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल सहित शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 27 अप्रैल को आजिम, निवासी- लकड़ी पड़ाव द्वारा कोतवाली में उनकी बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल को किसी अज्ञात द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस पर मुकदमा दर्ज करते हुए कोतवाली पुलिस ने खोजबीन आरंभ कर दी। इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अथक प्रयास करने के बाद शुक्रवार रात को चैकिंग के दौरान अजय पुत्र धर्म सिंह, निवासी- कौड़िया कैम्प, कोटद्वार को रेलवे स्टेशन के पीछे पुराने डाकघर के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।


