गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग में समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देश राज कर्णवाल ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान को मुंह तोड जबाव दे रही है। उनका कहना है कि सैनिकों के बुलंद हौसलों से पाकिस्तान की कमर टूट रही है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कर्णवाल ने कहा कि बाबा भीम राव अम्बेडकर के सपनो को साकार करने के लिये समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने के प्रयास चल रहे है। उन्होंने ने कहा कि राज्य सभी ब्लॉकों और निकायों 200 से अधिक अंबेडकर शिविर लगाकर आम लोगों की परेशानियों को दूर किया जा रहा है। इससे अनुसूचित जातियों को योजनाओं का लाभ देकर उनकी तरक्की का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। इस दौरान दायित्वधारी हरक सिंह नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, नगराध्यक्ष वृजेश बिष्ट, पूर्व सभासद चेतन मनोड़ी, भाजपा जिलासू मंडल अध्यक्ष विनय पुरोहित, सुभाष चमोला, राकेश बिष्ट, राकेश खंडूरी, विनोद कनवासी, भुवनेश जोशी, आदि मौजूद रहे।


