गोपेश्वर (चमोली)। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के नव नियुक्त उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती 12 मई को कार्यभार ग्रहण करेंगे। बतातें कि बीकेटीसी के उपाध्यक्ष पद पर सती नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा तीन मई को की गई थी। हालांकि समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी तथा उपाध्यक्ष विजय कपरूवाण ने.6 मई को बीकेटीसी के शिविर कार्यालय देहरादून में पूजा अर्चना के साथ विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। सती ने बताया कि वह 12 मई को बीकेटीसी के मुख्यालय ज्योतिर्मठ में कार्यभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर हवन पूजन का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान विष्णु प्रयाग से ज्योतिर्मठ तक आम लोगों की जश्न में रैली भी निकलेगी। इस कार्यक्रम को यादगार बनाये जाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। इसके बाद सती बदरीनाथ धाम में जायेंगे। बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना के पश्चार तीर्थ और पंडा पुरोहितों की ओर से सती की आगवानी कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।


