गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज ग्वाड-देवलधार में एनसीसी में चयन के लिए छात्रों का ट्रायल किया गया। इसमें 25 कैडेस का चयन किया गया।
एएनओ अनूप सिं पंवार के दिशा निर्देशन में एनसीसी जूनियर डिविजन में पंजीकरण के लिए छात्र-छात्राओं का ट्रायल किया गया। इस दौरान एनसीसी विभाग गोपेश्वर से हवलदार रणवीर सिंह, नरेंद्र सिं, महेंद्र सिंह ने सभी कैडेट्स का ट्रायल किया। इस अवसर पर 25 कैडेट्स का चयन शारीरिक माप, लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर किया गया। इनमें 15 जडी व 10 जेडब्ल्यू कैडेट्स शामिल है। प्रधानाचार्य सुमन रावत ने एनसीसी जवानों केट्रायल संपन्न करने सयोग करने पर आभार जताया। इस अवसर पर एनसीसी सह-प्रभारी प्रभात रावत, मालती चौहान, ओपी पुरोहित, पीपी पुरोहित, एलपी थपलियाल, एसपी फरस्वाण, दीवान सिंह नेगी, पीएल आर्य, पृथ्वी रावत, गीता तिवारी, संगीता रावत, ममता बिष्ट, मोहन सिंह रावत, एलएम सती आदि शिक्षक मौजूद रहे।


