बैजरो : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती शिशु निकेतन, बैजरो ने एक बार फिर शिक्षा जगत में अपनी धाक जमा दी है। विद्यालय ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा (सत्र 2024-25) में शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के सभी छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया है। मेधावी छात्रों में सोनम ने 441/500 (88%) अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया, तो दीक्षा ने 434/500 (86.8%) अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। कनिष्क ने 421/500 (84%) अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया।
इस शानदार सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शांति मिश्रा ने कहा, “यह सफलता हमारे छात्रों की अथक मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के अटूट सहयोग का नतीजा है। हम सिर्फ परीक्षा पास कराने पर ही ध्यान नहीं देते, बल्कि छात्रों के समग्र विकास पर जोर देते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “इस परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि अनुशासन, परिश्रम और संस्कारों के मेल से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।”
प्रधानाचार्य शांति मिश्रा ने सभी सफल छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास दिलाया कि विद्यालय भविष्य में भी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय लगातार छात्रों को बेहतर शिक्षा और मार्गदर्शन देने के लिए प्रयासरत रहेगा ताकि वे भविष्य में सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकें। इस शानदार सफलता के बाद पूरे विद्यालय परिसर में जश्न का माहौल है। छात्र, शिक्षक और अभिभावक सभी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं और विद्यालय को बधाई दे रहे हैं।
विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों के नाम
- सोनम – 441/500 (88%)
- दीक्षा – 434/500 (86.8%)
- कनिष्क – 421/500 (84%) शामिल हैं।


