posted on : मार्च 27, 2025 8:17 अपराह्न
लोहाघाट : आरोग्य आयुष्मान मंदिर के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (CHO) को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रेगडु, डॉ. विष्णु प्रभाकर द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें बाराकोट और लोहाघाट ब्लॉक के सभी आयुष्मान मंदिरों के CHO उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण सत्र में मेंटल हेल्थ से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों, जैसे तनाव प्रबंधन, डिप्रेशन, एंग्जायटी, मानसिक रोगों की पहचान और प्राथमिक उपचार पर चर्चा की गई। डॉ. विष्णु प्रभाकर ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है जितना शारीरिक स्वास्थ्य, और सही मार्गदर्शन से कई मानसिक रोगों को शुरुआती स्तर पर रोका जा सकता है।
उन्होंने CHO को समझाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है, ताकि लोग सही समय पर इलाज के लिए आगे आएं। प्रशिक्षण में मेंटल हेल्थ के इलाज और मरीजों से संवाद की प्रभावी तकनीकों पर भी चर्चा की गई। सभी प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि यह जानकारी ग्रामीण स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मददगार होगी।


