पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में पर्यटन विभाग का आवास गृह बनाया गया है। जिसके उद्घाटन के चार साल बाद भी अभी तक यह आवास गृह आम पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है। चार साल से बंद पड़े होने के कारण इस पर्यटक आवास गृह की स्थिति भी खराब होती जा रही है। जिसको लेकर क्षेत्रीय जनता में भारी रोष व्याप्त है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री और पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में पर्यटन गृह आवास का सात दिसम्बर 2021 उद्घाटन किया था। तीन साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी स्थानीय लोग इसका लाभ नही ले पा रहें है। पोखरी में रविवार को स्थानीय लोग विक्रम बास्कंडी, जितेन्द्र सती ने कहा कि पर्यटन गृह आवास के उद्घाटन के बाद भी इसको विधिवत रूप से शुरू नहीं किया है जिसके कारण आमजन के साथ पर्यटकों को इसका लाभ नही मिल रहा है। पर्यटन गृह आवास की स्थिति खराब होती जा रही है लोगों ने सरकार से पर्यटन गृह आवास का विधिवत शुरू करने की मांग की गई है। व्यापार संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने कहा सरकार को इसका संचालन की प्रकिया शुरू करनी चाहिए जिससे इसका लाभ पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी को भी एक पत्र भेजा है।


