posted on : अक्टूबर 22, 2021 5:26 अपराह्न
कोटद्वार । उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन के बैनर तले दुगड्डा ब्लॉक की भोजन माताओं का विभिन्न मांगों को लेकर धरना सातवें दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर जब तक सकारात्मक कार्रवाई शुरू नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए भोजन माताओं ने कहा कि उन्हें वर्षों से शासन की अनदेखी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार उनकी जायज मांगों पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठा रही है जिस कारण मजबूरी में उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है। कहा कि आसमान छूती महंगाई में दो हजार रूपए प्रतिमाह के मानदेय में परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल होता जा रहा है सरकार ने गत जुलाई को भोजन माताओं का मानदेय पांच हजार रुपये करने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक इसका शासनादेश जारी नहीं किया। इसके अलावा उनकी कई ऐसी मांगे हैं जिन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं शुरू हो पाई है। जिससे वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। कहा कि वे चाहती हैं कि सरकार उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई शुरू करे।प्रदर्शन करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष अनीता शर्मा, गुड्डी देवी, आशा देवी, मंजू देवी, विजया देवी, कलावती देवी, उषा देवी, पुष्पा देवी, भागीरथी देवी, दीपा देवी, रजनी देवी, कला, पार्वती, मालती, उर्मिला, सरस्वती, बीना आदि शामिल रहे।

