posted on : अक्टूबर 22, 2021 5:25 अपराह्न
कोटद्वार । कोटद्वार – दुगड्डा मोटरमार्ग पर शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे दुर्गा देवी मंदिर के समीप मोड़ पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गया। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कोटद्वार से दुगड्डा की ओर जा रहा ट्रैक्टर शुक्रवार सुबह दुर्गा देवी मंदिर के निकट अनियंत्रित होकर पचास मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक बलजिंदर पुत्र रोशन निवासी मुबारकपुर, बिजनौर उम्र – 40 गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों द्वारा खाई से बाहर निकालकर 108 की सहायता से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार भिजवाया गया । जहां पर उपचार शुरू कर दिया गया है ।

