posted on : अक्टूबर 22, 2021 3:45 अपराह्न
देहरादून : जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल द्वारा SDRF रेस्क्यू टीम को सूचित कराया गया कि रामनगर कोसी नदी में एक लड़की डूब गई है। जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है । उपरोक्त सूचना पर उपनिरीक्षक चंदन सिंह की हमराह टीम घटनास्थल पर पहुची व सर्चिंग की गई ।सर्चिंग के दौरान कोसी नदी से उक्त लड़की आलिया उम्र 07 वर्ष का शव बरामद किया गया और जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।

