posted on : जनवरी 26, 2025 11:45 पूर्वाह्न
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में 76वें गणतंत्रता दिवस मनाया गया । आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा द्वारा किया गया। प्रो. राणा ने इस अवसर पर बोलते हुए सर्वप्रथम उन सभी स्वाधीनता सेनानियों व अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जिनके बलिदान से हमारा देश गुलामी से आजाद ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न गणराज्य घोषित हुआ। उन्होंने सभी को 76वें गणतंत्रत दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा, देश व समाज के प्रति अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाने का संकल्प लेने का आवाहन किया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत कैम्पस की सफाई का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक गुरजंट सिंह व शैलेश ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर सभी को धन्यवाद दिया। ज्योति नेगी व आकांक्षा ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम में फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. सर्वानन, सहा. कुलसचिव अरुण कुमार, राहुल राजपूत, हर्षित शर्मा, श्वेता डोबरियाल, विकास पाल, सुमन, मीनू, शशि, बृजेश, रुचि, इतिका, फरहत,कमल, कुसुम , रुपाली आदि सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुए। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह, डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने सभी स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को 76 वें गणतंत्रता दिवस की बधाई दी।