posted on : जनवरी 8, 2025 4:47 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवं इंफोसिस के संयुक्त तत्वावधान में स्नातक रोजगार उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ 18 नवम्बर 2024 को हुआ था, के अन्तर्गत इंफोसिस कीसीएसआर लर्नेट संस्था रोजगार उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा महाविद्यालय के 35 छात्रों को ग्रेजुएट एम्पलाईेबिलिटी एनहैंसमेंट ट्रेनिंग की कोर्डिनेटर पल्लवी गुप्ता द्वारा ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से सॉफ्ट स्किल, डिजिटल लिटरेसी आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुधवार को महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा 120 घंटे के इस प्रोग्राम के विषय में छात्रों से फीडबैक लिया गया । छात्रों ने प्राचार्य के समक्ष अपने विचार एवं अनुभव साझा किए । इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा छात्रों को किट एवं टी शर्ट प्रदान की गई । इस अवसर पर कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की प्रभारी डॉ ऋचा जैन ने भी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफेसर बसंतिका कश्यप, डॉ सुरेश कुमार, डॉ संतोष कुमार गुप्ता, डॉ संजय मदान, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ चंद्रप्रभा भारती, डॉ प्रमोद सिंह, डॉ सोमेश ढौंडियाल, डॉ प्रियम अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे ।