कोटद्वार : नगर निगम कोटद्वार के वार्ड 26 से कांग्रेस प्रत्याशी पत्रकार गौरव का चुनावी अभियान तेजी पकड़ रहा है। वह लगातार घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने वार्ड 26 में डोर-टू-डोर जाकर माताओं, बहनों, से जीत का आशीर्वाद मांगा और कहा कि आपका प्यार मिला और जीत हुई, तो निश्चित रुप से वार्ड 26 की दिशा व दशा बदलने का काम करूंगा। इस दौरान उनके साथ आस-पास की तमाम क्षेत्रीय जनता भी वोट मांगने के लिए निकल पड़ी।
पत्रकार गौरव को युवा एवं प्रतिष्ठित पत्रकार होने के नाते भी वार्ड 26 से काफी जन समर्थन मिल रहा है। समर्थन मिलने से गौरव भी बेहद गदगद नजर आ रहे है। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के बलभद्रपुर वार्ड नंबर 26 के प्रत्याशी गौरव ने डो-टू डोर कैंपेनिंग की तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के समर्थन में वोट करने की अपील की बलभद्रपुर वार्ड नंबर 26 से मिल रहे अपार समर्थन में वार्ड नंबर 26 के वासियों ने कांग्रेस प्रत्याशी गौरव के समर्थन में वोट करने का आश्वासन दिया तथा वार्ड नंबर 26 से खड़े सभी प्रत्याशियों में सबसे युवा और कर्मठ प्रत्याशी होने की बात कहते हुए विजय बनाने का आश्वासन और आशीर्वाद दिया।


