posted on : दिसम्बर 17, 2024 11:51 पूर्वाह्न
- समस्याओं/शिकायतों के समाधान को लेकर डीएम गढ़वाल ने राईका सतपुली में लगाई चौपाल
- दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण जबकि शासन स्तर पर भेजी गई पत्रावलियों का फॉलोअप करें अधिकारी- डीएम
पौड़ी : सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली में आयोजित चौपाल जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। चौपाल में स्थानीय निवासियों द्वारा तेरह समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई जिसमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर किया गया।
चौपाल में सतपुली बाजार निवासी बलबीर सिंह नेगी द्वारा नगर पंचायत सतपुली के अंतर्गत बंदरों के आतंक संबंधी शिकायत पर जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की शहर में बंदरों को पकड़ने तथा उनका स्टरलाइजेशन करने के लिए ठोस कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। मलेठी निवासी लक्ष्मण सिंह की शिकायत थी कि मलेठी गांव में उनके नाम की भूमि को धोखाधड़ी से विक्रय किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी सतपुली को प्रकरण की जांच करते हुए जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कठुली निवासी स्वरूप धस्माना द्वारा अमोठा-कठुली-नाव-बग्याली पातल- एकेश्वर मोटर मार्ग व नाव-जैरब-किमोला मोटर मार्ग पर डामरीकरण की आवश्यकता बताई गई। जिसपर लोक निर्माण विभाग शाखा पाबौ के अधिकारियों ने बताया कि संबंधित मोटर मार्गो के डामरीकरण से संबंधित एस्टीमेट शासन को प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी ने लोनिवी के अधिकारियों को निर्देश दिए की शासन को भेजे आगणन का निरंतर फॉलोअप करते रहें। जर्जर बड़खोलू मोटर पुल को लेकर बड़खोलू गांव के निवासियों का कहना था कि पुल पर अवगम बंद होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकरण में मुआवजे का निर्धारण/वितरण की प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। सरपंच वन पंचायत ओडल की शिकायत थी कि ओडल सैण के निकट हो रहे झील निर्माण कार्यो के चलते बरसात में बढ़ने वाले जल स्तर से नुकसान की संभावना को दूर करने के लिए सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाना आवश्यक है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम सतपुली, ईई लोनिवि व सिंचाई को संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
व्यापार संघ सतपुली द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र की समस्याएं जिलाधिकारी के सामने रखी गयी। जिसमे मुख्य तिराहे पर शौचालय की समस्या के कारण राहगीरों और जनमानस को हो रही परेशानी को दूर करने, नगर पंचायत क्षेत्र में आधार सेंटर न होने के कारण हो रही परेशानी को दूर करने, संतपुली चौराहे पर लगी पानी की टंकी में पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाने, नगर क्षेत्र के आवारा पशुओं और बदरों के कारण हो रही परेशानियों को दूर करने, नमर क्षेत्र से गुजरने वाले मोटर मार्गो के किनारों पर बनी नालियों की मरम्मत करवाने, नगर क्षेत्र में यातायात को व्यवस्थित करने संबंधी शामिल है। व्यापार मण्डल द्वारा प्रस्तुत शिकायतों पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सतपुली सहित संबंधित अन्य अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
चौपाल में उपजिलाधिकारी सतपुली अनिल चिन्याल, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, मुख्य पशु- चिकित्साधिकारी डॉ विशाल शर्मा, ईई लोनिवि दिनेश बिजल्वाण, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल डॉ सुरेन्द्र सिंह नेगी, ईओ नगर पंचायत सतपुली पूनम, सहित अन्य जिला स्तरीय व क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद थे।