posted on : दिसम्बर 2, 2024 4:40 अपराह्न
कोटद्वार। इंडियन ऑयल कारपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से पाक कला प्रतियोगिता हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी का आयोजन किया गया। जिसमें कोटद्वार की महिलाओं ने गढ़वाली लजीज व्यंजन बनाकर अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया।
रविवार देर शाम मालवीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, आईओसी के एलपीजी सेल्स मैनेजर मनीश कुमार और बीपीसीएल के एलपीजी सेल्स मैनेजर अश्वनी कुमार ने शुभारंभ किया। इसके बाद महिलाओं की कुकिंग प्रतियोगिता शुरु हुई। जिसमें वंदना थपलियाल, पूनम भोज, यशोदा देवी, संगीता देवी, रचना, निकिता, अंजना गोयल, सिम्मी और प्रियंका ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायकों ने प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए व्यंजनों को टेस्ट किया और अंक दिए। निर्णायकों द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर निकिता ने प्रथम, अंजना गोयल ने द्वितीय और संगीता देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कोटद्वार क्षेत्र के सभी गैस एजेंसी संचालक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनीता आर्य ने किया।