posted on : नवम्बर 26, 2024 4:32 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): समाज में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी में सड़क सुरक्षा जागरुकता सुझाव/परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे निरीक्षक यातायात, राजेन्द्र नाथ द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये सडक सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। सभी से यातायात नियमों का पालन करने, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाने, ओवर स्पीड, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, रैस ड्राईविंग, बाईक स्टंटिग, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से वाहन न चलाने के साथ गुड सेमेरिटन की जानकारी दी गयी। बेहतर यातायात प्रबन्धन तथा सडक दुर्घटनाओ में कमी लाने के सम्बन्ध मे स्कूल के अध्यापको तथा छात्र-छात्राओं से सडक सुरक्षा के सम्बन्ध मे सुझाव व फीडबैक लिये गये।