कोटद्वार । भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत हल्दूखाता स्थित राजेश्वरी करूणा बोक्सा जनजाति बालिका विद्यालय में अध्ययनरत 235 छात्र छात्राओं व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को हंस फाउंडेशन की ओर से राशन वितरित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों के माता पिता मेहनत मजदूरी से वंचित हैं, जिस कारण उनके सामने भोजन का संकट पैदा हो गया है। ऐसी स्थिति में हंस फाउंडेशन ने मदद को हाथ बढ़ाते हुए 10 किलो आटा, तेल, नमक, मसाले व चायपत्ती की किट बनाकर वितरित की। उन्होंने कहा कि माता मंगला व भोले महाराज का आर्शीवाद हमेशा विद्यालय पर बना रहता है।
गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल आर्य ने कहा कि इस संकट की घड़ी में दानवीर अन्नदाता की भूमिका निभा रहे हैं यही हमारी भारतीय संस्कृति है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक नेत्र सिंह रावत, विनय किशोर रावत, संदीप आर्य, विनोद कुकरेती, गीता बिष्ट, मयंक प्रकाश कोठारी आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post