posted on : नवम्बर 4, 2024 1:35 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि): उत्तराखंड चिन्हित राज्य आन्दोलकारि सयुंक्त समिति के द्वारा उत्तराखंड के सभी जिले मे सम्मान पेशन वृद्धि के लिये मुख्यमंत्री के ज्ञापन दिया। उसी के तहत गढवाल मण्डल अघ्यक्ष कीर्ति निधि सजवाण के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजा ज्ञापन। उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रुप मे वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने से पूर्व उत्तराखंड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष कीर्ति निधि सजवाण ने कहा कि अक्टूबर 2023 को मुजफ्फरनगर रामपुर तिरहा स्थिति शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम मे आपके द्धारा सम्मान पेंशन/ वृद्धि की घोषणा की थी। जिसका लाभ अभी तक नही मिला। उत्तराखंड के सभी चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी 25वें राज्य स्थापना दिवश 9 नवम्बर 2024 के शुभ अवसर पर समान पेंशन/ वृद्धि को लागू करवाने की घोषणा कर यह तोहफा राज्य आन्दोलनकारियो को देगे।साथ ही 10% क्षौतिज आरक्षण लागु होने पर धन्यवाद किया। इस दौरान गढवाल मंण्डल अध्यक्ष कीर्ति निधि सजवाण, राजेश नौटियाल, बृजमोहन उनियाल, कुशुमलता, हेमराज निजोन, नीलकमल, निजोन, केदारनाथ उनियाल, खुशपाल सिह, रमेश चंन्द्र आदि शामिल थे।