posted on : अक्टूबर 6, 2021 4:27 अपराह्न
कोटद्वार/ पौड़ी : पुलिस मुख्यालय से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 15 सितम्बर 2021 से 1 माह का “ऑपरेशन स्माईल” चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु. पी. रेणुका देवी द्वारा जनपद के ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में राजकीय बालगृह, रोशनाबाद में लावारिस दाखिल मानसिक रूप से कमजोर पुरुष जो जनपद देहरादून के सेलाकुई थाने में जनता के एक व्यक्ति राजू शर्मा द्वारा 18 सितम्बर 2021 को यह कहते हुए दाखिल कराया था कि यह लड़का पिछले तीन दिन से अंग्रेजी शराब के ठेके के पीछे अकेला अर्ध विछिप्त अवस्था में रह रहा था।
ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा बालगृह अधीक्षक प्रशांत कुमार शर्मा के साथ पुरुष को अपनेपन का एहसास दिलाकर पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि में नेपाल मूल का निवासी हूँ। जो काफी सहमा और डरे होने के कारण अपना नाम हेमराज बता रहा था। पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर पुरुष के परिजनों की तलाश की गई तो कोई लाभप्रद सूचना नहीं मिली। उक्त पुरुष की फोटो ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा सोशल साइट के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर तलाश की गयी तथा नेपाल की K.I.N संस्था के निदेशक के पास इस पुरुष का ब्यौरा देकर नेपाल में रह रहे परिजनों की तलाश के लिए आग्रह किया गया। तत्पश्चात गुमशुदा के सगे बड़े भाई तेजबहादुर के द्वारा बताया गया कि यह मेरा छोटा भाई है और इसका नाम हेमराज ना होकर यामबहादुर है जो लगभग डेढ़ साल से लापता था। जनपद पौड़ी गढ़वाल की ऑपरेशन स्माईल टीम के द्वारा 05 अक्टूबर 2021 को नेपाली मूल के इस यामबहादुर नाम के व्यक्ति को इसके परिजनों के सुपुर्द कराकर नेपाल रवाना कराया गया। उनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम:-
- महिला उपनिरीक्षक सुमनलता प्रभारी
- उप निरीक्षक विशेष श्रेणी कृपाल सिंह
- उप निरीक्षक विशेष श्रेणी रणवीर चंद लिंगवाल
- हेड कांस्टेबल (प्रो.) योगेंद्र सिंह
- कांस्टेबल अनिल कुमार सैनी
- कांस्टेबल मुकेश कुमार
- महिला कांस्टेबल विद्या मेहता
- कॉन्सटेबल चालक अरविंद कुमार

