posted on : अक्टूबर 17, 2024 5:02 अपराह्न
कोटद्वार । आरपी पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय राजबाला शर्मा अंतर विद्यालयी बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल गुरुवार को नवयुग पब्लिक स्कूल ने जीत लिया है। फाइनल में नवयुग पब्लिक स्कूल ने एमकेवीएन स्कूल को हराया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को मुकाबलों का आरंभ मुख्य अतिथि विक्रम सिंह और धीरेंद्र रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। तत्पश्चात खेले गए पहले सेमीफाइनल में नवयुग पब्लिक स्कूल ने डेफोडिल पब्लिक स्कूल को 2-1 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में एमकेवीएन स्कूल ने आरपी पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराया। फाइनल में नवयुग पब्लिक स्कूल ने एमकेवीएन स्कूल को 2-0 से हराकर ट्राफी अपने नाम की। नव युग पब्लिक स्कूल की खिलाड़ी इशिका रौतेला को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट और एमकेवीएन की खिलाड़ी आराध्या भंडारी को इमरर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार मिला। विद्यालय प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।