posted on : अक्टूबर 1, 2024 5:17 अपराह्न
नई दिल्ली : देशभर में आज से 5 नए नियम लागू हो रहे हैं। नए नियमों का सीधा असर मोबाइल यूजर्स पर पड़ेगा। JIO, Airtel, BSNL और Vodaphone-Idia यूजर्स को नेटवर्क कवरेज की जानकारी मिलेगी, जिससे सिम कार्ड पोर्ट करने में सुविधा हो जाएगी। वही राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक की डेडलाइन खत्म हो गई है। इसके अलावा यूपीआई पेमेंट, से लेकर जीमेल यूजर्स को नए नियमों से एक अक्टूबर से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
- Gmail का नया पासवर्ड रूल
गूगल की ओर से जीमेल के सिक्योरिटी नियमों बदलाव किया है, जिसकी वजह से 1 अक्टूबर से कुछ मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट से जीमेल यूजर्स ऑटोमेटेकली लॉगआउट हो जाएगा। जीमेल ने थर्ड पार्टी ऐप के साथ पासवर्ड शेयरिंग फीचर को 1 अक्टूबर से बंद करने का ऐलान किया है। यह नियम उन ऐप्स और वेबसाइट पर लागू होगा, जो कम सिक्योर हैं और यूजर डेटा के नियमों का उल्लंघन करते हैं। - UPI पेमेंट में होगी दिक्कत
ट्राई ने 1 अक्टूबर से नया नियम लागू किया है, जिससे फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लगाया जा सके। ऐसे में 1 अक्टूबर से ऐसे टेलीमार्केटिंग और प्रमोशनल कॉल नहीं आएंगे, जो टेलिकॉम कंपनियों के पास रजिस्टर्ड नहीं हैं। ऐसे में जिन बैंक या पेमेंट प्लेटफॉर्म ने खुद को व्हाइटलिस्ट नहीं किया है, उन बैंक या प्लेटफॉर्म के यूजर्स को OTP वाले मैसेज रिसीव नहीं होंगे। ऐसे में UPI पेमेंट के दौरान दिक्कत हो सकती है। - फर्जी कॉल और मैसेज की होगी छुट्टी
DoT और TRAI ने फर्जी कॉल्स और मैसेज के नियमों को सख्त कर दिया है। नए नियमों को आज यानी 1 अक्टूबर से लागू किया जा रहा है।रिपोर्ट के मुताबिक, ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को एक अक्टूबर से अन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आने वाली कॉल और मैसेज को ब्लॉक करने के निर्देश दिये हैं। - SIM कार्ड के नियम
केंद्र सरकार ने नए सिम कार्ड नियम जारी किये हैं, जो 1 अक्टूबर से लागू हो रहे हैं। ट्राई ने नए नियम के तहत टेलिकॉम ऑपरेटर को यूजर्स के एरिया में उपलब्ध नेटवर्क जानकारी देनी होगी। टेलीकॉम कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी देनी होगी। सभी टेलीकॉम कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर बताना होगा कि वे किस इलाके में 2G, 3G, 4G और 5G कौन सी सर्विस दे रही हैं। यह नियम JIO, Airtel, BSNL और Vodaphone-Idia समेत सभी कंपनियों पर लागू होगा। - आधार और राशन कार्ड लिंक
सरकार ने राशन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अगर आपने 30 सितंबर 2024 तक राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है, तो 1 अक्टूबर से आपका नाम राशन कार्ड का लिस्ट से कट सकता है। ऐसे में आप फ्री राशन पाने के पात्र नहीं होंगे। बता दें कि आधार कार्ड से पैन पहले से लिंक है। ऐसे में आपकी आमदनी और बाकी कमाई का सोर्स की सारी जानकारी पहले से सरकार के पास है। ऐसे में आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करके फर्जी राशन कार्ड होल्डर के नाम काटे जा रहे हैं।