posted on : सितम्बर 1, 2024 9:18 अपराह्न
कोटद्वार। ठगी पीड़ित जगाकती परिवार उत्तराखण्ड ने संगठन के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए रविवार को ठगी पीड़ित जमाकती परिवार उत्तराखण्ड इकाई की जिला पौड़ी गढ़वाल के तहसील कोटद्वार में अनिश्चित कालीन असहयोग आन्दोलन का शुभारम्भ किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार भुगतान नहीं करेगी तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। धरने पर विजय लक्ष्मी भारती, रीना आर्य, विजयलक्ष्मी आर्य, कल्पना रावत, वनिसा देवी, नीमा भण्डारी, इन्दू बिष्ट, लक्ष्मी बिष्ट, सुखदेव सिंह भारती, गजे सिंह रावत, रमुकेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।