देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना की जांच अब रैपिट एंटिजन टेस्ट किट (antigen test kit) से होगी। अससे केवल 30 मिनट में पता चल जाएगा कि कौन कोरोना (Crona) पाॅजिटिव है और कौन नहीं है। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने दो हजार किट मुहैया करा दी हैं। इससे सरकार को बड़ा लाभ होगा। लंबे समय से जो जांच का बैकलाॅग बढ़ रहा था। वह कम हो जाएगा।
रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट के जरिए इस बात का पता लगाया जाता था कि मरीज में कोरोना संक्रमण है या नहीं। मरीज का इलाज कर रहे डाॅक्टर को इंतजार करना पड़ता था। CMO डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि फिलहाल इस समस्या समस्या का समाधान हो गया है। इसमें से 100 एंटीजन टेस्ट किट सेना अस्पताल को भेजी गई हैं। दून अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों को भी किट मुहैया कराई जा रही हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी Dr. B.C. Ramola ने बताया कि कोरोन संक्रमित मरीजों का समय रहते इलाज किया जा सके इसके लिए स्वास्थ विभाग की ओर से हर संभव कदम उठाए गए हैं। विभागीय अधिकारियों की टीमें गठित कर उन तमाम इलाकों पर कड़ी निगरानी की जा रही है, जहां कोरोना संक्रमित मरीज ज्यादा पाए गए हैं।
Discussion about this post