देहरादून : मौसम विभाग ने अगले भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट (weather alert) जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में 21 और 22 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि निचले इलाकों में जलभरावर का खतरा है। ऐसे में इन लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों या सुरक्षित जगहों पर जाना चाहिए।
मौसम विभाग की सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग के निदेशक का कहना है कि नदी-नालों के आसपास रहने वाले लोग सुरक्षित जगहों पर चले जाएं। ऐसे लोगों को अतिरिक्त सतर्ककता बरतने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर, अल्मोड़ा और पौड़ी जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है। लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है।
गढ़वाल के जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 में जहां कुमाऊं क्षेत्र में भारी से भारी बारिश कम होगी। वहीं, यह गढ़वाल के जिलों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के निदेशक का कहना है कि एक-दो दिन में इसको लेकर फिर से अपडेट दिया जाएगा। लेकिन, लोगों को अभी से सतर्क रहने की जरूरत है।
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Backup_of_liveskgsocialwhatsapp.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Backup_of_liveskgsocial.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/liveskgsocial.jpg)