पटना : बिहार सरकार ने फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक में इसे स्वीकृति दी गई है। बिहार से संबंधित फिल्म निर्माताओं द्वारा यह मांग लगातार उठाया जा रहा था। जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने बिहार में बड़े बदलाव की बात की थी। उसके बाद से ही इस मांग ने लगातार तेजी पकड़ी थी।
बिहार आने वाले तमाम अभिनेताओं और निर्माता-निर्देशकों ने बिहार में फिल्म प्रोत्साहन नीति नहीं होने की बात कही। आज 19 जुलाई 2024 बिहार के लिए एक एतिहासिक दिन बन गया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल ने फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को हरी झंडी दी है। इस प्रोत्साहन नीति के कारण अब बिहार में फिल्में आसानी से बनेंगी। अब तक भोजपुरी इंडस्ट्री की भी फिल्में यहां कभी कभार ही बन पा रही थी। लेकिन अब यहां बॉलीवुड के फिल्मों की शूटिंग का रास्ता साफ हो गया है।
बिहार सरकार द्वारा बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को स्वीकृति देने से राज्य में फिल्म निर्माण कार्य को गति मिलेगी। सरकार द्वारा जारी इस नीति के तहत 4 करोड़ तक की फिल्मों में निर्माताओं को 25 प्रतिशत तक का अनुदान भी दिया जाएगा। जिसके लिए सरकार ने 75 फीसदी शूटिंग बिहार में होने की शर्त रखी है।