posted on : सितम्बर 9, 2021 4:48 अपराह्न
श्रीनगर । उत्तराखंड पुलिस को यूंही मित्र पुलिस नहीं कहा जाता है उत्तराखंड की पुलिस सबको मित्र मानकर कार्य करती है । बुधवार को महिला थाना पुलिस ने मित्र पुलिस की भूमिका अदा की । बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी कु. पी. रेणुका देवी द्वारा समस्त अधिनस्त कर्मचारियों को मानवता भरे कार्यों के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसका नजारा बुधवार को देखने को मिला । बुधवार को एक बुजुर्ग महिला जो श्रीकोट रोड़ के पास बैठी हुयी थी। जिन्हें सूरज पुरी पुत्र भाष्कर पुरी निवासी एसएसबी श्रीनगर द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से महिला थाना लाया गया। महिला पुलिस कर्मियों द्वारा वृद्ध महिला को पानी पिलाकर अपनेपन का एहसास दिलाते हुए वार्तालाप की गयी तो वृद्ध महिला ने अपना नाम बसन्ती देवी पत्नी स्व. जन्मदास निवासी श्रीकोट गंगनाली श्रीकोट बताया। उक्त बुजुर्ग महिला के परिजनों से सम्पर्क कर बताया गया कि उनकी माताजी महिला थाना श्रीनगर में सकुशल है। तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही कर उक्त बुजुर्ग महिला बसन्ती देवी को सकुशल उनके पुत्र अनिल कुमार निवासी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। अनिल कुमार द्वारा अपनी मां को सकुशल पाकर पुलिस के इस नेक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा कर उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



